- रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी निकाली जा रही थी बाइक

- पटरियों के बीच में फंसी तो छोड़कर भागा बाइक सवार

BAREILLY:

फतेहगंज पूर्वी में बंद रेलवे फाटक से निकलने की कोशिश एक युवक की जिंदगी पर वेडनसडे को भारी पड़ सकती थी। बाइक निकालते समय मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि, बाइक सवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद वह भाग गया।

मालगाड़ी गुजारने के लिए बंद था फाटक

वेडनसडे सुबह 11 बजे डाउन लाइन से मालगाड़ी को निकालने के लिए जैतीपुर रोड स्थित रेलवे फाटक को गेटमैन ने बंद किया। उसी दौरान एक युवक बाइक फाटक से निकालने लगा। तभी, रेलवे लाइनों के बीच बाइक फंस गई। उसी दौरान डाउन लाइन से मालगाड़ी आ गई, जिसे देख युवक बाइक छोड़कर भाग गया। ट्रैक पर पड़ी बाइक मालगाड़ी से टकराकर दूर जा गिरी। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

नहीं दी रेलवे अधिकारियों को जानकारी

आरोप है कि कुछ देर बाद रेलकर्मियों ने गांव भीकमपुर निवासी एक व्यक्ति को बाइक सौंप दी। यह बाइक उसी की बताई जा रही है। हालांकि, बाइक कोई और चला रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताते हैं कि घटना की जानकारी रेलकर्मियों ने अफसरों को भी नहीं दी है। हादसे के बाद उस स्थान पर स्लीपर डाल दिया गया। जहां से लोग फाटक बंद होने के बाद भी आसानी से बाइक निकालकर ले जाते थे।