BAREILLY:

ट्रेनों की लेटलतीफी की मार झेल रहे यात्रियों की मुसीबतें कम होने की बजाय और बढ़ने वाली हैं। क्योंकि, रेलवे ने 25 नवम्बर से एक साथ 10 ट्रेनों को रद कर दिया है। यानि, इन यात्रियों का बोझ बाकी चलने वाली ट्रेनों पर बढ़ेगा। जिससे ट्रेनों में सीट को लेकर और मारामारी सैटरडे से देखने को मिलेगी। वहीं सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर्स ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए एक अलग ही मुसीबत बनी हुई हैं।

 

ट्रैक मेंटीनेंस का होगा काम

नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद और लखनऊ डिवीजन की 10 ट्रेनों को रेलवे ने 15 दिनों के लिए रद कर दिया है। रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस और रिपेयर के चलते ट्रेनें 25 नवम्बर से लेकर 9 दिसम्बर तक रद रहेंगे। जिन ट्रेनों को रद किया गया हैं उनमें बरेली-प्रयाग, बदांदीकुई-ऋषिकेश, मुरादाबाद-आनंद विहार, सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। वहीं बीच-बीच में ट्रेनों के अचानक रद किए जाने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में काशी विश्वनाथ, हिमगिरी सहित कई ट्रेनें रद की जा चुकी हैं। ऐसे में एक साथ इतनी बढ़ी संख्या में ट्रेनों के रद होने के चलते यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं।

 

3 घंटे ट्रैक रहा बंद

जंक्शन प्लेटफार्म नम्बर-4 की जर्जर हो चुके पटरियों को बदलने का काम थर्सडे को किया गया। प्लेटफार्म-नम्बर-4 की लाइन 5 को बदले का काम किया गया। सुबह 11.05 से 3 घंटे के लिए इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। इस लाइन पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नम्बर-2 व 3 से गुजारा गया।

 

यह है विकल्प

- बरेली-प्रयाग की जगह नौचंदी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, बरेली-लखनऊ इलाहाबाद पैसेंजर्स और हावड़ा इलाहाबाद एक्सप्रेस।

- प्रतापगढ़-लखनऊ की जगह प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, इलाहाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-लखनऊ डेमू, बीएसबी-लखनऊ एक्सप्रेस, अमृतसर मेल, बीएसबी-देहरादून एक्सप्रेस., बीएसबी-लखनऊ इंटरसिटी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और पदमावत एक्सप्रेस।

- रायबरेली-ऊंचाहार की जगह रायबरेली-सीएनबी पैसेंजर, नौचंदी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी और त्रिवेणी एक्सप्रेस।

 

अप-डाउन की यह ट्रेनें 25 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक रद

54378/54377 - बरेली-प्रयाग।

64553/64554 - मुरादाबाद-आनंद विहार।

54463/54464 - बांदीकुई-ऋषिकेश।

54251/54252 - लखनऊ-सहारनपुर।

54307/54308 - मुरादाबाद-दिल्ली।

64221/6422 - लखनऊ-शाहजहांपुर।

54228/54227 - रायबरेली-ऊंचाहार।

54283/54282 - सुल्तानपुर-लखनऊ।

54293/54294 - प्रतापगढ़-लखनऊ।

54110/54109 - फैजाबाद-मुगलसराय।

 

यह ट्रेनें थर्सडे को रही लेट.

ट्रेनें - घंटे विलंब

अर्चना सुपरफास्ट - 17.00

शहीद एक्सप्रेस - 15.00

राप्ती गंगा - 11.30

अवध-आसाम - 11.00

पंजाब मेल - 09.00

जननायक एक्सप्रेस - 05.30

 

एनआर की 10 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। यह ट्रेनें 25 नवम्बर से 15 दिनों के लिए रद रहेंगी।

चेतन स्वरुप शर्मा, एसएस, बरेली जंक्शन