VARANASI

पंजाब से गेहूं लेकर आ रही गुड्स ट्रेन का इंजन बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से थोड़ी दूर पहले मंडुवाडीह में बेपटरी हो गया। इसके धक्के से एफसीआई की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर भी जाम लग गया। सूचना मिलते ही उत्तर रेलवे से रेस्क्यू टीम मौके की ओर दौड़ पड़ी। इंजन से वैगन अलग कर रास्ता तो बना दिया गया लेकिन बेपटरी हुए छह व्हील्स को ट्रैक पर ले आने में इंजीनियर्स को पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक इसमें सफलता मिली। इस दौरान सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। डीएलडब्ल्यू भी जाम की चपेट में रहा।

सेकेंड एसी वालों ने किया थर्ड एसी में सफर

कैंट रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस का एसी टू कोच बुधवार को अचानक डैमेज हो गया। ऐसे में रेलवे प्रशासन को आनन-फानन एसी टू कम थ्री (पार्सियल) कोच जोड़ना पड़ा। इसमें कुछ को एसी टू में जगह मिली तो इस श्रेणी के कई यात्रियों को एसी थ्री कोच में बर्थ मिल सकी। इसे लेकर यात्री व उनके परिवारीजन आक्रोशित थे। हुआ यह कि रवानगी से कुछ समय पहले एसी टू कोच डैमेज हो गया। आरक्षण कार्यालय से इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा शुरू कर दिया।