LUCKNOW:

धुंध के चलते कई ट्रेने शुक्रवार को जहां खासी लेट रही वहीं रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया। लगातार ट्रेनों के लेट होने और निरस्त होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस के साथ ही दिल्ली, पंजाब और जम्मू आने-जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो गई। ऐसे में चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में आए दिन बहस हो रही है। ट्रेन नम्बर 12004 शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर पंाच घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन दोपहर में 12.30 बजे की जगह शाम 5.50 बजे पहुंची। दिल्ली से आने वाली ट्रेन नम्बर 12230 लखनऊ मेल सात घंटे की देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन नम्बर 12430 एसी एक्सप्रेस साढ़े घंटे की देरी से लखनऊ आई। ट्रेन नम्बर 12420 गोमती एक्सप्रेस चार घंटे और ट्रेन नम्बर 12429 गोमती एक्सप्रेस सुबह छह बजे की जगह तीन घंटे की देरी से रवाना की गई।

ये ट्रेनें हुई लेट

ट्रेन नम्बर 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस- 23 घंटे

ट्रेन नम्बर 12558 सप्क्रांति एक्सप्रेस- 17 घंटे

ट्रेन नम्बर 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस - 22 घंटे

ट्रेन नम्बर 14673 शहीद एक्सप्रेस 18 घंटे,

ट्रेन नम्बर 15006 देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस- 16 घंटे

ट्रेन नम्बर 14008 सद्भावना एक्सप्रेस- 13 घंटे

ट्रेन नम्बर 14115 इलाहाबाद हावड़ा एक्सप्रेस दस घंटे

ट्रेन नम्बर 12554 वैशाली एक्सप्रेस-11 घंटे

ट्रेन नम्बर 15909 अवध आसामन एक्सप्रेस-10 घंटे

ट्रेन नम्बर 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस-6 घंटे

ट्रेन नम्बर 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस- 8 घंटे

ट्रेन नम्बर 12786 नीलांचल एक्सप्रेस- 4 घंटे

ट्रेन नम्बर 12370 हरिद्वार हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस-7 घंटे

ट्रेन नम्बर 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस-8 घंटे

ट्रेन नम्बर 22656 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल-8 घंटे

ये ट्रेनें आज रहीं निरस्त

ट्रेन नम्बर 13414 फरक्का एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 22406 आनंदविहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 14006 आनंदविहार टर्मिनल सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

- ये ट्रेनें शनिवार रहेंगी कैंसिल

ट्रेन नम्बर 12338 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 22405 भागलपुर आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस

- फॉग डिवाइस की जानकारी दी गई

कोहरे से निपटने के लिए शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यलय में बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता डीआरएम सतीश कुमार ने की। बैठक में लोको पायलटो ओर नियन्त्रकों को फॉग डिवाइसों प्रयोग से जुड़ी जानकारी दी गई जिससे ट्रेनों का संचालन सुरक्षित हो सके। इस बैठक में एडीआरएम एसके सपरा मौजूद रहे।

- एसएस यादव बने स्टेशन मैनेज

चारबाग रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर अब एसीएम लखनऊ एसएस यादव होंगे। । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सतीश कुमार ने शुक्रवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इस पद पर तैनात कार्यरत बीएस नेगी का ट्रांसफर कर दिया गया है।