आगरा। कोहरे के चलते जहां ट्रेनें घंटो लेट चल रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को अप डाउन की दर्जन भर ट्रेनें घंटो लेट रहीं है।

अप रूट की लेट चलने वाली गाडि़यां

ट्रेन का नाम विलम्ब की स्थिति

शताब्दी एक्सप्रेस 3. 26 घंटा

छत्तीसगढ़ 7 घंटा

पंजाब मेल 4.30घंटा

स्वर्ण जयन्ती 3.30 घंटा

ताज एक्सप्रेस 3 घंटा

समता एक्सप्रेस 2.30 घंटा

हीराकुण्ड एक्सप्रेस 2 घंटा

उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 5.30 घंटा

झेलम एक्सप्रेस 2.40 घंटा

----------------------------------------

डाउन रूट की ट्रेने

ट्रेन का नाम लेट

इन्दौर एक्सप्रेस 6 घंटा

कर्नाटक 9 घंटा

चेन्नई राजधानी 7 घंटा

महाकौशल एक्सप्रेस 9 घंटा

सचखण्ड 7.45 घंटा

नादेड़ श्री गंगानगर 8.30 घंटा

मंगला एक्सप्रेस 7 घंटा

केरला एक्सप्रेस 7 घंटा

उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटा

समता 4 घंटा

स्वर्ण जयन्ती 4 घंटा

---------------------------------------

नोट: मंगलवार आज 23 दिसम्बर को आगरा कैंट नई दिल्ली इंटरसिटी रद्द रहेगी।

आगरा फोर्ट से गुजरने वाली गाडि़यां

ट्रेन का नाम लेट

जयपुर शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटा

जोधपुर हावड़ा 9 घंटा

अवध एक्सप्रेस 11.30 घंटा

वाराणसी जोधपुर मरुधर 10.30 घंटा