VARANASI

अचानक आसमान में छाए कोहरे के चलते ट्रेंस की स्पीड एक बार फिर कुंद हो गयी है। लेटलतीफी से ट्रेंस का शेड्यूल बिगड़ गया है। इसका असर रविवार को रेलवे के ऑपरेशन पर साफ दिखा। कैंट स्टेशन से चलने वाली गोंडा इंटरसिटी को कैंसिल करना पड़ा। वहीं यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेंस अपने निर्धारित टाइम से घंटों लेट रहीं। पटना, मुंबई, नई दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित शेड्यूल से करीब दस से क्फ् घंटे तक लेट रही। वीआईपी मानी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पैसेंजर्स को भी लेटलतीफी का सामना करना पड़ा। कोहरे से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस क्फ्, फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, रांची एक्सप्रेस छह घंटे, विभूति एक्सप्रेस छह घंटे, अमृतसर हावड़ा पांच घंटे, मरुधर एक्सप्रेस चार घंटे, पवन एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहीं।