-कैंट स्टेशन व मंडुआडीह पहुंचने वाली कई ट्रेंस का नहीं सुधर रहा शेड्यूल

-रेलवे ने कई ट्रेंस के कैंसिलेशन को 15 फरवरी तक बढ़ाया, पैसेंजर्स की बढ़ी फजीहत

VARANASI

आसमान साफ होने के बाद भी ट्रेंस का शेड्यूल पटरी पर नहीं आ रहा है। मेट्रो सिटीज से बनारस आने वाली अधिकतर ट्रेंस कई-कई घंटे लेट से पहुंच रही हैं। खास बात यह कि वीवीआईपी माने जाने वाली शिवगंगा सुपरफास्ट भी अपने समय पर नहीं पहुंच रही है। वहीं नई दिल्ली-मंडुआडीह सुपरफास्ट भी अपने डेस्टिनेशन पर टाइम से नहीं पहुंच रही है। दूसरी ओर रेलवे ने क्भ् जनवरी तक कैंसिल रहने वाली ट्रेंस को एक महीने के लिए बढ़ाकर क्भ् फरवरी कर दिया है। इससे पैसेंजर्स की मुश्किलें कम होने की बजाए और बढ़ गयी है।

स्टेशन पर बीत रही रात

फॉग व कड़ाके की ठंड के चलते कई ट्रेन्स यहां चार से क्ख् घंटे तक लेट पहुंच रहीं हैं। इस कारण पैसेंजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन्स के लेट रहने की वजह से पैसेंजर्स खाने-पीने के सामानों के लिए तरस जा रहे हैं। सिचुएशन यह हो गयी है कि लोगों को अपनी ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर ही कई-कई घंटे गुजारना पड़ रहा है। बता दें कि फॉग के चलते अधिकतर ट्रेन्स की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। इनका संचालन करने में रेलवे को काफी प्रॉब्लम आ रही है। यही वजह है कि ट्रेन्स का शेड्यूल बेपटरी हो गया है। इसका खामियाजा पैसेंजर्स को इस हाड़ कंपाती ठंड में भुगतना पड़ रहा है।

अब क्भ् फरवरी तक रहेंगी कैंसिल

-क्ब्00भ् सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस

-क्ब्00म् आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

-क्ख्भ्फ्8 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

-क्ख्भ्फ्7 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस

-क्भ्क्क्7 मंडुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस

-क्भ्क्क्8 जबलपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस

-क्भ्क्07 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस

-क्भ्क्08 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस

ये भी बढ़ाएंगी मुश्किल

-क्ख्भ्म्क् जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को नहीं चलाई जायेगी

-क्ख्भ्म्ख् नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलाई जायेगी

-क्भ्ख्0फ् बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलाई जायेगी

-क्भ्ख्0ब् लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलाई जायेगी

-क्भ्ख्क्क् दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नहीं चलाई जायेगी

-क्भ्ख्क्ख् अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को नहीं चलाई जायेगी