- सासाराम के पास हुई घटना, हादसे में बाल-बाल बचे यात्री

- मौके पर पहुंचे डीआरएम सहित अन्य अधिकारी

MUGHALSARAI: स्थानीय रेलवे मंडल के सासाराम जंक्शन के पास अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को शाम ब् बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडल में अफरा तफरी मच गई। वहीं नवीनगर व डेहरी निरीक्षण करने गए जीएम के साथ डीआरएम किशोर कुमार बीच रास्ते से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मंडल मुख्यालय से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं थी और न ही रेल यातायात पर कोई प्रभाव पड़ा।

मची अफरातफरी

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शाम ब्.0भ् बजे जैसे ही सासाराम जंक्शन से भभुआ रोड के लिए रवाना हुई। ट्रेन स्टेशन से कुछ ही दूर चली थी कि तभी उसके एस-7 स्लीपर कोच का चार चक्का पटरी से उतरकर स्लीपरों से टकराने लगा। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने यह देख हो हल्ला मचाना शुरू किया। वहीं तत्काल गार्ड ने चालक को वॉकी-टॉकी से सूचित किया। हालांकि ट्रेन की स्पीड बहुत अधिक नहीं थी। चालक ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे बड़ी घटना टल गई। वहीं उक्त कोच के यात्रियों सहित अन्य कोच के यात्रियों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उनमें अफरा तफरी मच गई। कई यात्री तो बोगी छोड़कर दूर हो गए। कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग किया गया। उक्त कोच के यात्रियों को दूसरों कोचों में बैठाया गया।