160 किलोमीटर तक गलत ट्रैक पर दौड़ीती रही ट्रेन

रेलवे की एक बड़ी गलती के कारण 160 किलोमीटर तक लगातार गलत ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेन। बता दे कि रेलवे के इस चूक के कारण महाराष्ट्र जाने वाले यात्री मध्यप्रदेश पहुंच गए। इस बड़ी गलती को लेकर रेलवे अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

किसानो के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

किसान यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे थे। इनको सुरक्षित महाराष्ट्र पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। दिल्ली से यह ट्रेन महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। लेकिन ट्रैक बदल जाने से यह मध्य प्रदेश पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 160 किलोमीटर तक गलत दिशा में दौड़ती रही, लेकिन रेलवे प्रशासन और ड्राईवर को इसकी भनक तक नही लगी।

यात्रियों के बताने पर ड्राईवर की आंख खुली

जब ट्रेन मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंची, तब यात्रियों के बताने पर ड्राइवर को पता चला कि ट्रेन गलत रूट में जा रही है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मथुरा में मिला गलत सिग्नल

जानकारी के मुताबिक मथुरा स्टेशन में ट्रेन को गलत सिग्नल मिला था, जिसके चलते ट्रेन महाराष्ट्र की बजाय मध्य प्रदेश पहुंच गई। कोल्हापुर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के चलते यात्री करीब 5-6 घंटे तक मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन में फंसे रहे।

ड्राईवर ने रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार बताया

ड्राइवर का कहना था कि उसे मथुरा स्टेशन पर गलत सिग्नल दिया गया, जिसके चलते महाराष्ट्र के कोल्हापुर तक जाने वाली ट्रेन मध्य प्रदेश के बानमोर की ओर चल पड़ी।

National News inextlive from India News Desk