-पंक्चुअलिटी और सेफ्टी को लेकर सतर्कता का आदेश

ALLAHABAD: विन्ध्य सभागार में जीएम एनसीआर एमसी चौहान की अध्यक्षता में संरक्षा एवं समय पालनता पर बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष जहां मौजूद रहे। वहीं इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी के डीआरएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात हुई। मीटिंग में पूर्व में घटी दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए बचाव पर चर्चा हुई। जीएम ने कहा कि कंट्रोल द्वारा फेलियर की सूचना सम्बन्धित शाखा अधिकारी को तुरंत दी जानी चाहिए। ठंड के मौसम में ट्रेन के संचालन में संरक्षा के लिए उठाये जाने वाले उपायों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। जिसमें पंद्रह दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया गया। स्पेशल ड्राइव में सभी मंडलों में सिगमा बोर्ड लगाने, मोडीफाइड ऑटोमेटिक सिग्नलिंग गियरों की सही कार्यप्रणाली की जांच, एसएलआर के पीछे रेट्रोफ्लेक्टिव क्रॉस निशान की उपलब्धता देखी जाएगी। जीएम ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ की जाए।

ईमानदारी पूर्व कार्य करने की ली शपथ

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पहले दिन जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ लिया कि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे। न तो रिश्वत लेंगे और ना ही रिश्वत देंगे। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करेंगे। जनहित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अमिताभ ओझा सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।