आसपास के स्टेशनों खड़ी रहीं

इससे डाउन लाइन की गाडि़यों का आवागमन दिनभर प्रभावित हुआ। इससे कड़कड़ाती ठंड में यात्री परेशान रहे। डाउन लाइन की कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों खड़ी रहीं। मालगाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि घोरपरण स्टेशन के पास ही इंजन से धुंआ निकलने लगा। सिमुलतला के स्टेशन मास्टर ने गाड़ी की स्थिति की जांच की। तब तक इंजन के आगे के दोनों पहिए जाम हो गए थे।

 

यात्री रहे परेशान

मालगाड़ी के इंजन के पहिए जाम होने से सुबह से लेकर शाम तक यात्री परेशान रहे। ट्रैक जाम होने से डाउन की गाडि़यां दिनभर जहां-तहां रूकी रहीं। इससे ट्रेन के यात्रियों को ठंड में खाना और पानी को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

- जनशताब्दी एक्सप्रेस

- दानापुर-टाटा एक्सप्रेस

- पटना-पुरी एक्सप्रेस

- पटना-धनबाद इंटरसिटी

- मोकामा-बैद्यनाथधाम मेमू

 - काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस

- झाझा-बैद्यनाथधाम मेमू

- छपरा-टाटा एक्सप्रेस