-24 कोच की होगी स्पेशल बेगमपुरा एक्सप्रेस, जालंधर से भक्तों की अगुवाई करेंगे संत निरंजन दास

-23 फरवरी की शाम वापस होगी जालंधर से आयी ट्रेन

VARANASI

पंजाब के जालंधर से चलकर स्पेशल ट्रेन ख्0 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। इसमें लगभग तीन हजार रैदासी होंगे। स्पेशल ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस से आ रहे रैदासियों का नेतृत्व संत निरंजन दास करेंगे। ये श्रद्धालु संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ख्ख् फरवरी को बनारस आ रहे हैं। संत निरंजन दास पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी में कैंट स्टेशन पहुंचेंगे। यहां जीआरपी, आरपीएफ व सिविल पुलिस उन्हें अपने घेरे में लेकर कार्यक्रम स्थल सीर तक जाएगी। श्रद्धालुओं को संत रविदास जन्मस्थली तक ले जाने के लिए दो दर्जन बसों की भी व्यवस्था की गयी है। ट्रेन ख्फ् फरवरी को बनारस से जालंधर के लिए रवाना होगी।

पूरी ट्रेन का क्ख् लाख रुपये पेमेंट

वहीं खास बात यह है कि रेलवे बोर्ड से अब तक कैंट स्टेशन को स्पेशल बेगमपुरा एक्सप्रेस के बनारस पहुंचने की सूचना नहीं है। उधर, जालंधर में रैदासी श्रद्धालुओं ने रेलवे को क्ख् लाख रुपये पेमेंट करके पूरी ट्रेन की बुकिंग कर ली है। यह ट्रेन जालंधर सिटी स्टेशन से क्9 फरवरी की दोपहर ख्.ख्0 बजे रवाना की जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन ख्0 फरवरी को दोपहर में ढाई बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी।