- आर्थिक और साइबर अपराध के बढ़ रहे मामलों को लेकर दी गई ट्रेनिंग

- हर वीक एक थाने में जाकर बताया जाएगा कैसे की जाएगी जांच

PATNA : साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध के बढ़ रहे मामलों को लेकर अब पुलिस को उसके अनुसंधान करने के तरीके के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस की टीम को साक्ष्य जुटाने से लेकर अभियोजन के पक्ष की समझ रखने और उस केस से रिलेटेड सारी जानकारी इकट्टा कराने का तरीका बताया गया। इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने एक्सपर्ट से कई जानकारी भी हासिल की। मौके परडीजी ट्रेनिंग पीएन राय सहित कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे। जानकारी हो कि छह मेंबर की मोबाइल ट्रेनिंग एस्क्वायड की टीम लगातार चार महीने तक हर थाने में जाकर इस तरह की जानकारी पुलिस को देगी।

एसएसपी करेंगे इसकी रिव्यू

इस संबंध में सीनियर एसपी ने कहा कि चार महीने तक हर थाने में इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद उन थानों से अपडेट भी लिया जाएगा। रिव्यू किया जाएगा कि पुलिस कर्मी कितना समझ पाए और वो उस दिशा में किस तरह से काम कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि खासतौर से ख्009 बैच के एसआई को और प्रोमोट होकर एएसआई बने पुलिसकर्मियों को यह यूनिट ट्रेनिंग दे रही है।