-गर्मी के मौसम में भी 8 से 10 घंटे लेट चल रही हैं ट्रेनें

-टाइमिंग में सुधार न होने से पैसेंजर्स को हो रही मुश्किल

-अभी ये हाल तो कुंभ मेला के दौरान टाइम में कैसे होगा सुधार

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: ठंड के मौसम में ट्रेनें घंटों लेट होती हैं तो रेलवे अधिकारियों से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारियों के पास एक ही जवाब होता है कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। लेकिन इस समय समय जब अप्रैल का महीना चल रहा है। गर्मी चरम पर है, तब भी ट्रेनें 4-5 घंटे ही नहीं बल्कि 13 से 16-16 घंटे तक लेट चल रही हैं। ये क्यों हो रहा है जवाब किसी के पास नहीं है।

किसी के पास नहीं है जवाब

ठंड और फॉग के सीजन में ट्रेन की लेट लतीफी समझ में आती है, लेकिन अप्रैल में तो कोहरा नहीं पड़ रहा है, इसके बाद भी दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें क्यों लेट चल रही हैं? पैसेंजर्स के इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

आउटर पर खड़ी करने का सिस्टम

टाईम पंक्चुअलिटी का शिकार सबसे अधिक दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें हैं। गर्मियों में ट्रेनों की लेट-लतीफी का सबसे बड़ा कारण प्रशासनिक लापरवाही है। दूसरा आउटर सिस्टम, जिसमें हर बड़े स्टेशन से पहले ट्रेन को 1-2 घंटे आउटर पर खड़ा कर दिया जाता है। जबकि नियमानुसार ऐसा तभी किया जा सकता है, जब स्टेशन पर कोई प्लेटफार्म खाली न हो।

अभी ये हाल तो कुंभ में क्या होगा?

कुंभ मेला 2019 को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा करोड़ों रुपया इलाहाबाद जंक्शन के साथ ही आस-पास के स्टेशनों को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं के नाम पर डेवलपमेंट वर्क कराया जा रहा है। लेकिन ट्रेनों की पंक्चुअलिटी पर रेल महकमा वर्क नहीं कर रहा है। यही हाल रहा तो कुंभ के दौरान पैसेंजर्स को घंटों झेलना पड़ सकता है।

मंगलवार को ऐसी रही ट्रेनों की स्थिति

22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस- 16 घंटा

12938 गर्भा एक्सप्रेस 5 घंटा

11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा एक्सप्रेस 7 घंटा

18101 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस- 8.30 घंटा

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 3 घंटा

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 13 घंटा

12561 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटा

12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटा

14116 हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस- 11 घंटा

12401 मगध एक्सप्रेस 7.30 घंटा

12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस- 6 घंटा

04041 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटा

ये है स्थिति

- 3 से 16 घंटे तक लेट चल रही हैं दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों

- मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनें निर्धारित समय से 2 से 13 घंटे देरी से जंक्शन पहुंची

- इलाहाबाद से चलने और फिर इलाहाबाद तक आने वाली ट्रेनें भी काफी लेट हो रही हैं

लेटलतीफी से क्या हो रही दिक्कत

- आठ से दस घंटे ट्रेन लेट होने से गर्मी के कारण पैसेंजर्स हो रहे परेशान

- सफर के लिए लिया गया भोजन हो जा रहा है खराब

- बच्चों के लिए दूध की हो रही है सबसे अधिक दिक्कत

- रात तो कट जा रही, दिन में गर्मी के कारण डिब्बों में उबल जा रहे लोग

- लोकल स्टेशनों पर स्लीपर कोच बन जाते हैं जनरल कोच

12401 इस्लामपुर से नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को बुधवार को दिन में 11.50 तक नई दिल्ली पहुंचना था, लेकिन नौ बजे ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। मतलब नई दिल्ली अब शाम सात बजे के बाद ही पहुंच पाएगी।

अमित कुमार

मगध एक्सप्रेस

रिजर्वेशन कराने के बाद भी एक तरफ जहां ट्रेन में बैठने को जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन आठ से दस घंटे लेट चल रही है। सफर करना मुश्किल हो गया है। जो खाना लेकर चले थे, गर्मी के कारण खराब हो चुका है।

विजय

पैसेंजर्स को ट्रेन में हाईटेक सुविधा मिले या न मिले, रेल मंत्री ट्रेनों को टाईम से चलाने की व्यवस्था करें। इस समय तो कोहरा भी नहीं पड़ रहा है, तो फिर ट्रेन को एक-एक, दो-दो घंटे के लिए क्यों रोक दिया जा रहा है।

निरंजन देव

इलाहाबाद मंडल से रवाना होने वाली ट्रेनों को निर्धारित समय पर रवाना किए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। एनआर और बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से आ रही हैं। अप और डाउन की ट्रेनें लेट क्यों आ रही हैं, ये तो एनआर और अन्य डिवीजन के रेलवे अधिकारी ही बता सकते हैं।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल