-रेलवे ने कई दिनों से लेट चल रही ट्रेंस को रोका

-कई ने लेट होने का बनाया रिकॉर्ड

VARANASI

आसमान में छाए कोहरे के कारण रविवार को आठ ट्रेंस को रेलवे ने कैंसिल कर दिया। ट्रेंस के अनिश्चित कालीन लेट होने से ट्रेंस ऑपरेशन सर्विस अस्त-व्यस्त हो गई है। लोको पायलट, गार्ड सहित रनिंग स्टॉफ को यह नहीं पता लग पा रहा है कि कौन सी ट्रेन लेकर उनको रवाना होना है। उधर कई घंटे ट्रेन में रह रहे पैसेंजर्स भूखे-प्यासे बिलबिला जा रहे हैं।

ये ट्रेंस हुई कैंसिल

हेड क्वार्टर की ओर से जारी इंफॉर्मेशन के अनुसार देहरादून से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्ख्8/क्ख्फ्ख्7 उपासना एक्सप्रेस, वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली क्ब्ख्भ्7 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, शनिवार को कैंट से जाने वाली आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली क्ब्00म् अप लिच्छवी एक्सप्रेस, पहली दिसम्बर को जम्मूतवी से राजेन्द्रनगर पटना जाने वाली क्ख्फ्भ्म् डाउन अर्चना एक्सप्रेस जो 70 घंटे लेट से चल रही थी, रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने इनको कैंसिल कर दिया। वहीं तीन दिसम्बर को कैंट आने वाली क्ख्फ्फ्क् हिमगिरी एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्फ्8क् अप पूर्वा एक्सप्रेस जिसको रविवार को कैंट आना था कैंसिल कर दिया गया है। इसी क्रम में नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली क्ख्फ्8ख् डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पांच दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।

अर्चना सहित कई ने बनाया रिकॉर्ड

धुंध के चलते रविवार को वाराणसी आने वाली क्ख्फ्भ्म् डाउन अर्चना एक्सप्रेस 70 घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्00म् डाउन पंजाब मेल ख्फ् घंटे, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली (शनिवार) वाली क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस क्ब् घंटे, आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली क्ब्00म् लिच्छवी एक्सप्रेस ख्क् घंटे, नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्भ्7 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस क्ख् घंटे लेट रही। इससे इन ट्रेंस में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स मायूस हो गए। इसके अलावा क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, क्फ्क्ख्0 अपर इंण्डिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली से नालंदा जाने वाली क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस, क्फ्ब्फ्0 एक्सप्रेस, क्फ्00भ् अप पंजाब मेल, क्फ्009 अप दून एक्सप्रेस, क्फ्क्भ्ख् डाउन सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे से क्0 घंटे तक लेट रही।