-कैंट व मंडुआडीह स्टेशन से रवाना होने वाली सात ट्रेन्स हुई कैंसिल, कई चल रही लेट

-जर्नी न कर पाने से पैसेंजर्स परेशान, रात में ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को ठंड में गुजारनी पड़ी रात

VARANASI

कोहरे के चलते रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली क्ब्ख्भ्7 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया। केवी को पिछले वीक भी कैंसिल करना पड़ा था। इसके अलावा कैंट स्टेशन व मंडुवाडीह स्टेशन से संचालित होने वाली सात अन्य ट्रेन्स को भी कैंसिल कर दिया गया है। जबकि फॉग के चलते म्म् ट्रेन्स लेट से चल रही हैं। इससे इन ट्रेन्स से जर्नी करने के लिए स्टेशन पहुंचे पैसेंजर्स को ठंड में काफी परेशान होना पड़ा।

धुंध ने लगाया ब्रेक

इंडियन रेलवे ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (आईआरटीइक्यू) के अनुसार बुधवार को जिन ट्रेन्स को कैंसिल किया गया। उनमें क्ख्म्म्9 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, देहरादून से हावड़ा जाने वाली क्फ्0क्0 डाउन दून एक्सप्रेस, दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली क्फ्ब्8ब् डाउन फरक्का एक्सप्रेस, क्ब्भ्ख्ब् डाउन हरिहर एक्सप्रेस, जोधपुर से वाराणसी आने वाली क्ब्8म्ब् डाउन/क्ब्8भ्फ् अप, वाराणसी से जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस शामिल रहीं। ऐसे में चार महीने पहले अपना रिजर्वेशन कराए पैसेंजर्स को जब डिस्प्ले सिस्टम सहित ग्राउंड इंक्वायरी से बताया गया कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी।

आज इन ट्रेंस के नही घूमेंगे व्हील

डिपार्टमेंट के अुनसार क्भ् दिसम्बर को चार प्रमुख ट्रेन्स के व्हील नहीं घूमेंगे। इसको देखते हुए कैंट स्टेशन पर टिकट रिफंड के लिए एक्स्ट्रा विंडो खोल दिया गया है। क्भ् दिसंबर को जो ट्रेनें नहीं चलेंगी। उनमें मुजफ्फरपुर से अम्बाला कैंट जाने वाली क्ब्भ्ख्फ् हरिहर एक्सप्रेस, जयनगर से वाराणसी होकर नई दिल्ली जाने वाली क्ख्भ्म्क् अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली क्ब्00म् डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस और वाराणसी से सियालदह जाने वाली क्फ्क्फ्ब् अप इण्डिया एक्सप्रेस शामिल हैं।

नीलांचल ख्0, विभूति क्0 घंटे लेट

वहीं इस दिन पुरी से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्87भ् अप नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ख्0 घंटे और हावड़ा से इलाहाबाद सिटी को जाने वाली क्ख्फ्फ्फ् विभूति एक्सप्रेस क्0 घंटे लेट रही। इंडियन रेलवे ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के अनुसार बुधवार को बरेली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्फ्म् डाउन बरेली एक्सप्रेस, क्भ्0भ्ब् एक्सप्रेस, क्फ्क्ख्0 अपर इंडिया एक्सप्रेस, क्क्क्07 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, क्फ्0ब्9 अप अमृतसर एक्सप्रेस, क्9क्म्7 साबरमती एक्सप्रेस क्फ्ख्ब्0 कोटा- पटना एक्सप्रेस, क्ख्ख्फ्8 बेगमपुर एक्सप्रेस सहित म्म् ट्रेनें दो से क्0 घंटे लेट से संचालित हुई। कड़ाके की ठंड में ट्रेन्स के लेट से चलने से पैसेंजर्स को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी।