दिल्ली में सेटर डे मार्निंग घना कोहरा छाया रहा जिसका सबसे ज्यादा इफेक्ट रेल ट्रैफिक पर पड़ा और करीब 30 रेलगाड़ियों की सर्विसेज इफेक्ट हुईं. रेलवे आफीशियल्स  के अकॉर्डिंग भागलपुर से दिल्ली आने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 22 घंटे और अलीपुर दौर से दिल्ली आने वाली महानंदा एक्स्प्रेस करीब 18 घंटों की देरी से चल रही है. सीमांचल एक्सप्रेस भी 18 घंटों की देरी से चल रही है.

दिल्ली  में सेटरडे को मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से एक डिग्री कम 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मैक्सिमम टेंप्रेचर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अंदाजा बताया गया है.  इंडियन मिट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD), जो वेअर फोरकास्ट की रिस्पांसिबिलटी लेता है, के एक ऑफीसर ने बताया, मार्निंग में कैपिटल में डेंस फॉग रहा और पार्शियली क्लाउडस छाए दिखाई दिए.

हालांकि अब दिन में आसमान साफ रहने की बात कही जा रही है. सुबह 8.30 बजे एट्मास्फियर में 89 परसेंट हृयूमिडिटी रिकॉर्ड की गई. इससे पहले, फ्राइडे को दिल्ली का मैक्स्मिम टेंप्रेचर सामान्य से छह डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंप्रेचर सामान्य से एक डिग्री कम 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. फॉग के असर से केवल ट्रेन्स ही नहीं रोड और एयर ट्रैफिक भी इफेक्ट हो रहा है. फ्राइडे को 40 से 50 फ्लाइट्स को दिल्ली से टेक ऑफ करने में प्राब्लम के चलते डिले करना पड़ा. ट्रेंस में से कई को कोहरे के चलते पुअर विजिबिलटी का शिकार होना पड़ रहा है. कई ट्रेंस रीशेड्यूल करनी पड़ीं तो कई कैंसल भी हुईं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk