-बारिश व बाढ़ ने बिगाड़ा Trains का schdule

VARANASI

बारिश व बाढ़ के चलते ट्रेंस का शेड्यूल बेपटरी हो गया है। शुक्रवार को लिच्छवी, अर्चना सहित सद्भावना एक्सप्रेस ख्0 घंटे लेट से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। इसके अलावा कई ट्रेंस अपने निर्धारित समय से लेट रहीं। स्टेशन मास्टर कैंट के अनुसार सीतामढ़ी से आनंद बिहार को जाने वाली क्ब्00भ् अप लिच्छवी एक्सप्रेस, क्ब्008 सदभावना एक्सप्रेस सहित क्ख्फ्भ्म् अर्चना एक्सप्रेस ख्0 घंटे लेट से आई। इसी क्रम में क्ख्फ्फ्ब् विभूति एक्सप्रेस क्ख् घंटे, क्ब्00म् डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सात घंटे, हावड़ा से इलाहाबाद सिटी को जाने वाली क्ख्फ्फ्फ् विभूति एक्सप्रेस छह घंटे, क्फ्0भ्0 अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, भिवानी से मालदा टाउन को जाने वाली क्फ्ब्क्फ् अप फरक्का एक्सपे्रस तीन घंटे, क्फ्ख्फ्8 डाउन कोटा एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही।

सही नहीं हुआ टूटा डोर

कैंट स्टेशन के ग्राउंड एंक्वारी के गेट को पैसेंजर्स की भीड़ ने पिछले दिनों तोड़ दिया था। जिससे हर किसी के अंदर आ जाने से ऑफिस में कार्य करने वालों को प्रॉब्लम हो रही है। जबकि डोर लगाने के लिए ऑफिस की ओर से लिखित मेमो भेज दिया गया है।