RANCHI : रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों को वेस्ट सेग्रीगेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत अब सफाईकर्मी वेस्ट कलेक्शन के दौरान ही सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबीन में डालेंगे। इससे कांपैक्टर में डाले जाने से पहले सूखा व गीला कचरा के अलग-अलग होने से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सोमवार को अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा और सिटी मैनेजर स्वाति झा ने सफाईकर्मियों को इसका डेमो दिया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कैसे कचरे को अलग-अलग करने से उसका बेहतर ढंग से इस्तेमाल होगा। इस मौके पर असिस्टेंट हेल्थ आफिसर डॉ किरण कुमारी, सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर विकास, सिटी मैनेजर सौरव कुमार वर्मा के अलावा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तीन दिन चलेगी ट्रेनिंग

निगम के अधिकारियों के द्वारा बकरी बाजार और डोरंडा स्टोर के साथ ही सभी मिनी ट्रांसफर स्टेशनों में सफाई कर्मियों को सेग्रीगेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग तीन दिनों तक चलेगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी वार्डो के सफाई कर्मी, मल्टीपरपस सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइज शामिल हो रहे हैं। ट्रेनिंग में यह भी बताया जा रहा है कि जेनरेट होने के बाद वहीं पर कचरा को कैसे सेग्रीगेट किया जा सके। बताते चलें कि आधे वार्डो में अब भी सफाई कर्मी घरों से जाकर कचरा कलेक्ट कर रहे है। वहीं आधे वार्ड में डोर टू डोर कलेक्शन एमएसडब्ल्यू कर रही है।