- शहर और देहात में हुए फेरबदल से मचा हड़कंप

- जमे जमाए ऑफिस स्टाफ को 5ाी एसएसपी ने हटाया

GORAKHPUR: जिले में जुगाड़ की बदौलत शहर के थानों-चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के बीच मंगलवार को अफरा-तफरी मची रही। एक झटके में एसएसपी ने करीब 550 पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए। शहर में तैनात रहे पुलिस कर्मचारियों को देहात के थानों पर पोस्ट किया तो देहात में कई साल से तैनात पुलिस कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में ड्यूटी का मौका मिला। 5ारी पैमाने पर हुए तबादलों से जहां कुछ सिपाही काफी 2ाुश हैं तो कुछ ट्रांसफर निरस्त कराने के प्रयास में लगे रहे।

लिस्ट जारी होते ही हो गए मायूस

एक ही जगह पर जमे पुलिस कर्मचारियों को हटाने की योजना निकाय चुनाव के पहले बनी थी। यह शिकायत मिली थी कि ऊंची पहुंच की बदौलत कई साल से शहर के थानों-चौकियों पर पुलिस कर्मचारी जमे हुए हैं। पूर्व में कई बार ट्रांसफर होने के बावजूद पुलिस कर्मचारी अपनी पुरानी जगहों पर लौट आए थे। यह 5ाी सामने आया कि कुछ पुलिस कर्मचारियों की अपराधियों से सांठगांठ है। इस वजह से वारदातों के पर्दाफाश में प्रॉ4लम आ रही है। बदमाशों को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी मिल जा रही है। इसको दे2ाते हुए एसएसपी ने शहर में तैनात पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराई। फिर उनके तबादले की सूची जारी की गई। जुगाड़ के अ5ाव में देहात के थानों और चौकियों पर कई साल से पड़े पुलिस कर्मचारी आदेश पाते ही रवानगी की तैयारी में जुट गए। शहर के मोहपाश में फंसे पुलिस कर्मचारी अपना ट्रांसफर निरस्त कराने के लिए माध्यम की तलाश करते रहे।