जला ट्रांसफर्मर लगी वाहनों की कतार
 ओलीडीह थाना एरिया स्थित डिमना रोड में सुमन होटल के पास स्थित ट्रांसफर्मर में थर्सडे की इवनिंग अचानक आग लग जाने से ट्रांसफर्मर के साथ ही उसके आस-पास रखे सामान भी जलकर राख हो गए। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई और इस कारण दोनों ओर व्हीकल्स की लंबी लाइन लग गई। इस बीच वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
थर्सडे की शाम करीब पांच बजे डिमना रोड में रोड के किनारे स्थित ट्रांसफर्मर से अचानक चिंगारियां निकलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, चिंगारियां आग की लपटों में तŽदील हो गईं। यह गनीमत थी कि वहां स्थित सभी दुकानें बंद थीं, नहीं तो सारे सामान जल कर राख हो जाते और लाखों रुपए का नुकसान हो जाता.  आग लगने के कारण ट्रांसफर्मर के पास स्थित दुकानों के बाहर रखे सामान पूरी तरह जल गए। इसमें कुछ प्लास्टिक के ड्रम व टेबल शामिल थे। यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे रोड जाम हो गया।

फायर ब्रिगेड ने बुझायी गयी आग
इस बीच जुगसलाई म्यूनिसपैलिटी के स्पेशल ऑफिसर जगदीश यादव वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मानगो फायर ब्रिगेड को इन्फॉर्म किया और इसके बाद ओलीडीह पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया। इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ छंटने लगी और रोड जाम भी खत्म हो गया।

Report by : jamshedpur@inext.co.in