- तीन बार ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर लाइसेंस कर दिया जाएगा निरस्त

- दोबारा लाइसेंस बनवाने के लिए ना केवल फिर से टेस्ट देना होगा बल्कि सभी फॉर्मेल्टीज फिर से करनी होगी

LUCKNOW: गलत पार्किंग करना, रैश ड्राइविंग करना, स्टंट करना सिर्फ इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान गाडि़यों के कागज की कमी भी गाड़ी चलाने वालों पर अब भारी पड़ेगी। उनकी इन गलतियों को बार-बार माफ नहीं किया जाएगा। अब तीसरी बार ऐसी गलतियों में पकड़े जाने पर सीधे लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार

आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों के अनुसार परिवहन मंत्रालय ने देश भर में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने और रोड एक्सीडेंट्स में कमी लाने के लिए नई गाइड लाइन तैयार की है। इसमें यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सिर्फ दो बार ही चालान किया जाएगा। उसके बाद पकड़े जाने पर डीएल निरस्त किया जाएगा। लाइसेंस निरस्त किए जाने के बाद कंडीडेट का लाइसेंस इतनी आसानी से नहीं बन पाएगा। दोबारा लाइसेंस बनवाने के लिए ना केवल फिर से टेस्ट देना होगा बल्कि सभी फॉर्मेल्टीज फिर से करनी होगी। उससे पहले किसी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कंडीडेट को ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके अलावा इस लाइसेंस की अवधि भी बहुत लंबी नहीं होगी। लाइसेंस निरस्त होने के दोबारा बनवाने में शुल्क भी दोगुना किए जाने की संभावना है। सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। आरटीओ ऑफिस के तमाम अधिकारियों ने बताया कि इससे ट्रैफिक में खासा फायदा होगा। लोग रोड पर अपनी गाडि़यां नहीं पार्क करेंगे। इससे जाम लगने की संभावना कम होगी। सिर्फ इतना ही नहीं स्टंटर्स पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।

परिवहन मंत्रालय से गाइड लाइन आई है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में फायदा मिलेगा।

सगीर अंसारी

आरटीओ