- 28 नवंबर तक मांगी गई आपत्ति

LUCKNOW: आगरा एक्सप्रेस की वजह से मोहान रोड पर जमीन का सर्किल रेट बहुत बढ़ जाएगा। काकोरी के क्म् गांवों में क्म् लाख रुपए हेक्टेयर की जमीन का रेट अब भ्0 लाख रुपए हो जाएगा। जमीन खरीदना अब और मंहगा होगा। जिले में जमीनों के लिए डीएम सर्किट रेट की प्रस्तावित सूची जारी कर दी गयी है। प्रस्तावित सर्किट रेट से सरकार के महत्वाकांक्षी आगरा एक्सप्रेस वे से जुडे़ काकोरी के उन गांवों की सूरत बदलेगी जिन्हें हाल ही में एलडीए में शामिल किया गया है। यहां जमीन की कीमतों में दो सौ प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। आईटी सिटी, गोमतीनगर, हजरतगंज, मेट्रो रूट, शहीद पथ और इंटरनेशनल स्टेडियम सहित विकसित इलाकों में क्भ् से ख्भ् प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। शहर के आवासीय इलाकों में भी दस से क्भ् प्रतिशत तक इजाफा किया गया है।

एडीएम वित्त और राजस्व धनंजय शुक्ला ने बताया कि डीएम सर्किल रेट की अनतिम सूची जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। प्रस्तावित सर्किल रेट पर ख्8 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गयी है जो एडीएम राजस्व या आईजी स्टांप के यहां दर्ज करायी जा सकती है। एडीएम के मुताबिक आपत्तियों के निस्तारण के बाद नया सर्किल रेट लागू माना जाएगा।

नए सर्किल रेट में सरकार के प्राथमिकता वाले आगरा एक्सप्रेस वे आने वाली जमीनों को व्यवसायिक श्रेणी में चिन्हित कर सर्किल रेट में में जबर्दस्त बढ़ोतरी की गयी है। दरों के निर्धारण में अलग-अलग क्षेत्रों की जमीनों की उपयोगिता (व्यवसायिक व आवासीय) को देखते हुए सर्किल रेट का निर्धारण किया गया है। व्यवसायिक और आवासीय दृष्टि से सबसे अधिक पंसदीदा इलाके, हाईटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट से जुड़े इलाके, आईटी सिटी क्षेत्र, मेट्रो रूट, शहीद पथ और इंटरनेशनल स्टेडियम के आसपास इलाकों में सर्वाधिक ख्भ् प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है।

आगरा एक्सप्रेस की महंगी हुई जमीन

क्म् से पचास लाख बीघे हुई जमीन तेज किशन खेड़ा, मदारपुर, कुसमी, भटऊ जलालपुर, शाहपुर, बसरैला, वोटावा, शेरपुर मऊ, खानपुर मऊ, सैफलपुर व गोशापुरनकटौरा, भलिया, आदमपुर इंदरवारा, गहलवारा, रेवरी, बहरू, दोना, ख्0 प्रतिशत तक होगी बढ़ोतरी- आईटी सिटी, गोमतीनगर, हजरतगंज, महानगर, मेट्रो रूट, अंसल एपीआई मोहनलालगंज, शहीद पथ, फैजाबाद रोड और इंटरनेशनल स्टेडियम के आसपास