आई नेक्स्ट इम्पैक्ट

- आई नेक्स्ट की खबर पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने गोरखपुर आरटीओ से 24 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

- निर्देश के बावजूद बिना टेस्ट के ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का मामला

GORAKHPUR: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने गोरखपुर आरटीओ से 24 घंटे के अंदर पिछले 20 दिनों में जारी ड्राइविंग लाइसेंस की रिपोर्ट तलब की है। कमिश्नर ने पूछा है कि आखिर बिना ड्राइविंग टेस्ट लिए डीएल कैसे जारी किए गए? टीसी के आदेश के बाद भी आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट लिए लाइसेंस जारी करने की आई नेक्स्ट ने गुरुवार को न्यूज पब्लिश की थी। जिसके बाद टीसी ने आटीओ से यह रिपोर्ट तलब की। आनन-फानन में आरटीओ ने मंडल के चारो जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व देवरिया के एआरटीओ से शाम तक रिपोर्ट मांगी लेकिन देर रात तक एआरटीओ ने आरटीओ को रिपोर्ट सबमिट नहीं की थी। अब तय समय में टीसी को रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर आरटीओ पर कार्रवाई हो सकती है।

1 से 20 अक्टूबर की रिपोर्ट

टीसी ने जो रिपोर्ट मांगी है, उसमें उन्होंने कहा है कि 1 से 20 अक्तूबर तक की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं। इसके बाद आरटीओ ने सभी एआरटीओ से रिपोर्ट मांगी ताकि वह रिपोर्ट टीसी को भेजी जा सके। सूत्रों के मुताबिक आरटीओ के इस आदेश पर मंडल के अन्य जिलों से रिपोर्ट की जगह यह जवाब आ रहा है कि जब टेस्ट ही नहीं होता तो रिपोर्ट क्या भेजी जाए। यही वजह है कि इससे पहले जब मुख्यालय ने पूरे प्रदेश से ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक की रिपोर्ट मांगी तो उस रिपोर्ट को आज तक नहीं भेजा गया। अब एक बार फिर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने एक फिर आरटीओ गोरखपुर से तत्काल 1 से 20 अक्तूबर तक जारी ड्राइविंग लाइसेंस की रिपोर्ट मांगी है।

यह पूछा रिपोर्ट में

- 20 दिनों के दौरान कितने डीएल जारी किए?

- कितने टेस्ट हुए?

- कितने पास हुए और कितने फेल हुए?

वर्जन