- सिटी बस और विक्रमों के संचालन के लिए बनवाया जा रहा है दूसरा गेट

-आईएसबीटी अड्डे के अंदर बनेगा दूसरा गेट, रैम्के कंपनी बनवाएगी गेट

DEHRADUN: आईएसबीटी के अंदर से सिटी बस और विक्रम का संचालन फिलहाल नहीं हो पायेगा। क्योंकि आईएसबीटी में संचालन को लेकर रैंम्के कंपनी द्वारा दूसरा गेट बनवाया जा रहा है। फिलहाल आईएसबीटी में रोडवेज और बस के निकलने का एक ही गेट है जहां से सिटी बस और विक्रम का एक साथ निकल पाना संभव नहीं है। ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।

विक्रमों का संचालन हो पायेगा

इसलिए रैम्के कंपनी द्वारा दूसरा गेट बनवाया जा रहा है। इसके लिए आईएसबीटी परिसर क्षेत्र में गड्ढो को भरा जा रहा है। एसपी ट्रैफिक प्रदीप ने बताया कि आईएसबीटी में दूसरा गेट बनने के बाद ही अड्डे के अंदर से सिटी बस और विक्रमों का संचालन हो पायेगा। जहां तक अड्डे के बाहर संचालन का सवाल है तो सड़क पर जो भी वाहन अनावश्यक खड़ा मिल रहा है उसका चालान किया जा रहा है।