-16 फरवरी को प्लॉट के लिए निकाली जा चुकी है लॉटरी लेकिन शहर में ट्रकों की एंट्री जारी

BAREILLY: एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की कवायद धरी की धरी रह जाएगी, क्योंकि ट्रांसपोर्टर्स और मेकैनिक ट्रांसपोर्ट नगर जाना ही नहीं चाह रहे हैं और शहर में ट्रकों की एंट्री लगातार जारी है। हर बार की तरह इस बार भी मीटिंग और निरीक्षण तक ही सबकुछ सिमटता दिख रहा है। मेयर उमेश गौतम की सख्ती का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। 16 फरवरी को प्लॉट की लॉटरी निकाली गई थी और 28 फरवरी को फिर से लॉटरी निकाली जाएगी, लेकिन टीपी नगर बसेगा या नहीं यह कहना मुश्किल ही है।

दो बार मौजूदा डीएम कर चुके हैं प्रयास

ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की कवायद 20 वर्ष से चल रही है। मौजूदा डीएम आर विक्रम सिंह ही दो बार ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का प्रयास कर चुके हैं। 3 फरवरी को कलेक्ट्रेट में बीडीए, ट्रांसपोर्टर्स और मैकेनिक की मीटिंग रखी गई थी, जिसमें मेयर को भी शामिल किया गया था, जिसके बाद सख्ती से कहा गया था कि एक महीने में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा। इसी के चलते तीन दिन लगातार ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर 65 चालान भी किए गए थे, लेकिन उसके बाद सब खामोश हो गए। डीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया था और सभी प्रॉब्लम दूर करने के निर्देश दिए थे। बीडीए ने 12 फरवरी को प्लॉट के आवंटन के कैंप लगाया गया था, जिसकी 16 फरवरी को लॉटरी भी निकाली गई है। 3 फरवरी को मीटिंग में टीपी नगर में न पहुंचने वाले दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की भी बात कही गई थी, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं।