- राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य चलेंगी बसें

- मंगलवार को दोनों प्रदेशों के परिवहन मंत्री करेंगे समझौते पर हस्ताक्षर

LUCKNOW:

रोडवेज की बसें अब पूरे राजस्थान में जा सकेंगे। इसके लिए राजस्थान परिवहन निगम और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मध्य जल्द करार होगा। इसके लिए यूपी परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान करार पर मंगलवार को हस्ताक्षर करेंगे। अभी तक यूपी रोडवेज की बसें जयपुर तक ही जाती है। जबकि राजस्थान की कुछ बसें ही चारबाग तक आती है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब तक चारबाग से वॉल्वो बस का संचालन जयपुर तक किया जा रहा है। लेकिन करार के बाद यूपी की बसें बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और गंगापुर जैसे शहरों को भी जा सकेंगी। इसी तरह से राजस्थान से आने वाली बसों को भी अयोध्या, आगरा और अन्य जगहों तक संचालित किए जाने की परमशीन दी जायेगी। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन एचएस गाबा ने बताया कि इस करार के बाद दोनों प्रदेशों के यात्रियों को फायदा होगा। सबसे अधिक फायदा टूरिज्म को होगा।