-सर्जरी व न्यूरोलॉजी के रोगियों को सेंटर में भर्ती किया गया

KANPUR: न्यूरो पेशेंट्स के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल कॉलेज में 9 करोड़ की लागत से तैयार किए गए न्यूरो साइंस सेंटर को मंडे से शुरू कर दिया गया। रोगियों को एडमिशन देकर ट्रीटमेंट दिया गया। सेंटर स्टार्ट करने के पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया। अब सेंटर में फ्0 बेड पर न्यूरोलॉजी के रोगी व फ्0 बेड पर न्यूरो सर्जरी के रोगियों का इलाज किया जाएगा। हालांकि सेंटर में क्ख्0 रोगियों के इलाज की क्षमता है। नर्सिग स्टाफ की कमी की वजह से म्0 बेड पर रोगियों को एडमिट कर इलाज किया जाएगा। यह जानकारी प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कुमार ने दी। इस मौके पर डॉ। यशवंत कुमार राव, डॉ। संजय काला, डॉ। एके गुप्ता, डॉ। आरसी गुप्ता, डॉ। राघवेन्द्र, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ गौरव गुप्ता, मौजूद रहे।

------------------------

कितने न्यूरो सर्जरी के बेड हैं-फ्0

कितने पेशेंट्स हो सकते हैं एडमिट-क्ख्0

कितना पैसा खर्च हुआ है-9. ख्भ् करोड़

-----------------------

कानपुर समेत आसपास के कई करीब एक दर्जन से ज्यादा शहरों से आने वाले न्यूरो पेशेंट्स के इलाज में काफी आराम मिल जाएगा। यहां कई और सुविधाएं भी पेशेंट्स को मिलेंगी।

डॉ। नवनीत कुमार, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज