- प्रदेश के 36 जिलों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने की तैयारी

-स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम मरीजों के पास पहुंच कर करेगी इलाज

LUCKNOW:

प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में भी सभी को इलाज सुलभ कराने के लिए यूपी सरकार तेजी से काम कर रही है। जिन क्षेत्रों में अस्पताल नहीं हैं, वहां पर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम मरीजों के पास पहुंचकर उनक इलाज करेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार पहले चरण में 36 जिलों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने की तैयारी में है।

मरीजों को मिलेगी सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के अनुसार प्रदेश में अभी बहुत से इलाकों में डॉक्टर्स की कमी के कारण इलाज की सुविधा नहीं है। जिससे मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने जा रही है।

जरूरी दवाएं भी होंगी साथ

इसमें डाक्टर्स, पैरामेडिकल की टीम होगी। साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध होंगी। पीएचसी और सीएचसी में तय दिन और तय समय से यह टीमें जिला अस्पताल से जाकर मरीजों का ट्रीटमेंट करेंगी। जिन मरीजों को आगे भी ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उन्हें 102 और 108 से जिला अस्पताल या हायर सेंटर ले जाया जाएगा।

बाक्स

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार

प्रदेश में जिला अस्पताल-119

जिला महिला चिकित्सालय-55

सीएचसी-821

पीएचसी-3621

ट्रॉमा सेंटर-43

प्लॉस्टिक व बर्न यूनिट-40

अर्बन सीएचसी-10

अर्बन पीएचसी-592

ब्लड बैंक-75

कोट--

मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 36 जिलों में चलाए जाने की योजना है।

डॉ। पद्माकर सिंह, डीजी हेल्थ