बार-बार आगाह करने के बाद भी नहीं हटाए गए सूखे पेड़

--ऑटो पर सूखा पेड़ गिरने से तीन लोगों की गई जान

RANCHI : पिछले चार दिनों से लगातार और झमाझम बारिश अब कहर का सबब बनती जा रही है। मंगलवार को रातू थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक चलती ऑटो पर अचानक विशालकाय व सूखा पेड़ गिर गया। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए रिम्स में एडमिट कराया गया है। बीच रास्ते में ऑटो पर पेड़ के गिरने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया और साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस हादसे के लिए प्रशासन भी कम जिम्मेवार नहीं है। बार-बार आगाह करने के बावजूद सूखे पेड़ शहर से नहीं हटाए गए।

दिया गया था आवेदन

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है। उन्होंने बताया कि यह सूखा पेड़ लंबे समय गिरने की स्थिति में बना हुआ था। इसे काटे जाने के लिए प्रखंड ऑफिस में कई बार आवेदन भी दिया गया, पर कोई बीडीओ व सीओ जैसे अफसरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। आखिरकार लगातार हो रही बारिश से यह पेड़ गिर पड़ा, जिससे तीन परिवारों की जहां खुशी छीन ली, वहीं सात लोग हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।