- सावन के पहले सोमवार को देखते हुए पुलिस ने बनाई व्यवस्था

BAREILLY:

1अगस्त से शुरू हो सावन के पहले सोमवार को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक रूट में डायवर्जन किया है। यह व्यवस्था फ्राइडे की शाम 7 बजे से मंडे की देर शाम तक लागू रहेगी। यह व्यवस्था सावन भर प्रत्येक फ्राइडे से लागू रहेगी।

हैवी व्हीकल्स के िलए नया रूट

- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली जाने वाले हेवी व्हीकल्स शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, दातागंज, बल्लिया, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर, होते हुए दिल्ली जाएंगे।

- शाहजहांपुर से निकलने वाले वाहनों को मीरानपुर कटरा से जलालाबाद की ओर टर्न लेना होगा।

- मीरानपुर कटरा से न गुजरने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर के रास्ते से जाना होगा।

- बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।

- नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास, बीसलपुर, भुता, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर की तरफ से जाएंगे।

- बरेली से आगरा की ओर के रूट पर यातायात बंद रहेगा।

- मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से रामपुर बरेली, बड़ा बाईपास, बीसलपुर, भुता, फरीदपुर होकर जा सकेंगे।

- किला एवं लीचीबाग का ट्रैफिक मिनी बाईपास और शाहमतगंज का ट्रैफिक सैटेलाइट, बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे।

शहर के अंदर के िलए अलग रूट

- पुराना बसअड्डा की सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, बियाबान कोठी, मालियों की पुलिया, सैटेलाइट होकर जाएंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली बसें सैटेलाइट से पीलीभीत बाईपास, बड़ा बाईपास होकर जाएंगी।

- लखनऊ की ओर जाने वाली बसें व हल्के वाहन सैटेलाइट से टीपीनगर, फरीदपुर से जाएंगी।

- आगरा की ओर जाने वाली बसें एवं हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखां, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव, खेड़ा नवादा, बदायूं होते हुए गुजरेंगे।