आज जिस समय श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए इंडिया के सामने 320 रन का टार्गेट रखा तो जहां स्टैटिशियंस ने बताया कि अगर टीम इंडिया इस लक्ष्य को हांसिल कर लेती है तो यह तीसरा हाइऐस्ट अचीव टार्गेट होगा। इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 326 और 325 रन का टार्गेट दिया था जो इंडिया ने अचीव किया था।

दूसरी तरफ इंडिया की हालिया परफार्मेंसेज थीं जिनको देखते हुए आम लोग तो क्या एक्सपर्ट तक यह मान रहे थे कि इंडिया टीम का जीतना मुश्किल है। इंडिया के प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में क्या सोच रहे हैं यह जान पाना किसी के लिए भी पासिबिल नहीं था।

चौंकाना इंडियन टीम की पुरानी आदत है जिसके चलते सहवाग बैटिंग करने आए और ट्रेडिशनली अपना खेल खेलने की कोशिश में शुरू में ही चलते बने। सचिन तेंदुलकर का खेल भी बिलकुल कंविंसिंग नहीं लग रहा था। वही हुआ भी बेहद खराब ढंग से खेलते हुए सचिन ने भी आउट हो कर पवेलियन का रास्ता पकड़ा।

गंभीर का साथ देने आए कोहली और बस यहीं से खेल का चेहरा बदलने लगा। अपने क्रिटिसिज्म और डेडिकेशन पर लग रहे एलिगेशंस से दोनो ही हर्ट थे और अपने को साबित करने का उनके पास मौका भी था। दोनों ने कुछ ठान कर खेलना शुरू किया और हर गेंद के साथ टीम पर फैन्स का भरोसा लौटने लगा।

63 पर गंभीर रन आउट हो गए लेकिन तब तक वह काफी डेमेज कंट्रोल कर चुके थे। बाकी का काम उनके बाद आए रैना और कोहली ने मिल कर पूरा कर दिया। चौके छक्कों से सजी कोहली की इनिंग्स में उन्होंने नाट आउट रहते हुए 133 रन बनाए जबकि रैना ने 40 रन की पारी खेली।

आज का स्कोर

Sri Lanka Inn

T M Dilshan  160 not out

K Sangakkara  105

Sri Lanka 320/4 (50 ov)

India Inn

V Sehwag     30

S Tendulkar   39

G Gambhir     63

V Kohli          133 not out

S Raina          40 not out

India 321/3 (36.4 ov)

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk