- छह लड़कों व दो लड़कियों की टीम बनाई गई

- अगले माह के प्रथम सप्ताह में होगी शुरू कबड्डी लीग

Meerut : आईपीएल की तर्ज पर शहर में शुरू हो रही प्रो कबड्डी लीग के लिए टीम का चयन हो गया है। इसमें छह लड़के व दो लड़कियों की टीम का चयन किया गया है। अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसकी शुरूआत हो जाएगी। हालांकि इसकी तिथि का अभी चयन नहीं हुआ है।

खरीदी टीम

प्रो कबड्डी लीग के लिए जिला कबड्डी संघ को स्पांसर मिल गए हैं। स्पांसर ने आठ टीम को खरीदा है। हर टीम को खरीदने में करीब पचास हजार रुपये का खर्च आया है।

70 खिलाडि़यों का हुआ चयन

चार दिन पहले प्रो कबड्डी लीग के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाडि़यों का ट्रायल हुआ था। ट्रायल में तीन सौ से अधिक खिलाड़ी आए थे। जिसमें से केवल 70 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। इसके अलावा बीस लड़कियों का भी चयन किया गया है।

शहर में पहली बार प्रो कबड्डी लीग

शहर में पहली बार प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कभी कबड्डी लीग नहीं हुई है। कबड्डी खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।

टीमों का चयन हो गया है। स्पांसर ने टीम खरीद ली हैं। अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसकी शुरूआत की जाएगी। जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी।

रजनीश कौशल, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ