-हसनगंज में ट्रिपल मर्डर के बाद लूटपाट का मामला

-उत्तराखंड पुलिस की टीम भी जांच करने पहुंची

LUCKNOW: तमाम एंगल पर जांच में मिल रही नाकामी और सीएम द्वारा खुलासे के लिये दी गई क्भ् दिनों की मियाद की तारीख नजदीक आते देख पुलिस ने हर तरकीब आजमाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस ने इस जघन्य घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड पुलिस की टीम राजधानी पहुंची और अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली

मंगलवार सुबह उत्तराखंड के पंतनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम एसपी ट्रांसगोमती के ऑफिस पहुंची। टीम ने वहां एसपी दिनेश यादव, एसपी क्राइम दिनेश सिंह, सीओ महानगर विशाल पांडेय से मिलकर हसनगंज में हुई घटना की तफ्सील से जानकारी ली। इस दौरान इंस्पेक्टर उपाध्याय ने ऑफिसर्स को बताया कि पिछले साल होली के दिन पंतनगर में ठीक इसी तरह बाइक सवार लुटेरों ने एटीएम कैश वैन में हमला बोलकर दो गा‌र्ड्स को गोली मार दी थी और क्भ् लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पर, इस घटना का अब तक खुलासा नहीं हो सका। टीम ने हसनगंज में हुई वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। इंस्पेक्टर उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बदमाशों की जो कदकाठी बताई थी वह हसनगंज में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों से मिलती है।