गर्मजोशी से स्वागत हुआ
इशरत जहां अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद से इशरत जहां लगातार सुर्खियों में हैं। 30 साल की इशरत जहां ने अपना रुख राजनीति की ओर कर दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। हावड़ा स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी में शामिल होने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।  

2001 में हुआ था निकाह

इशरत जहां मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। वहीं पर 2001 में इनका निकाह मुर्तजा अंसारी के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ये दोनों हावड़ा में आकर रहने लगे। निकाह के बाद सब सामान्य चल रहा था। इशरत के पति मुर्तजा अंसारी दुबई में नौकरी करने चले गए।
तो इसल‍िए तीन तलाक के ख‍िलाफ लड़ी लड़ाई,जानें बीजेपी में शाम‍िल इशरत जहां के बारे में
फोन पर तलाक बोल दिया

इसके बाद इशरत को लगातार तीन बेटियां हुईं। परिवार वालों में बेटे की चाहत थी और उसे परेशान करने लगे। पति को भी फोन पर भड़काते थे। इसके बाद इशरत की खुशियां उस समय काफूर हो गई जब उसके पति ने उसे फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया।

इशरत ने हिम्मत नहीं हारी
हालांकि इसके लिए लाख परेशानियों के बाद भी इशरत जहां ने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने जैसी तमाम मुस्लिम महिलाओं के दर्द को बेहद करीब से महसूस किया। 2015 में इशरत ने एक निचली अदालत में केस डाला इसके बाद उन्होंने 2016 सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

तीन तलाक असंवैधानिक घोषित
इशरत जैसी महिलाओं की हिम्मत से बीते साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए बिद्दत यानी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। सरकार ने मुस्लिम महिला विधेयक-2017 को लोकसभा में पास भी करवा लिया गया। बस राज्य सभा में पास होने का इंतजार है।

अब यह चाय वाला बना CM का डिप्टी सेक्रेटरी, PM के अलावा ये हस्तियां भी बेच चुकी हैं चाय

 

National News inextlive from India News Desk