त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन(TBSE) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र परिणाम जानने के लिए tripuraresults.nic.in या फिर tbse.in पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही ये रिजल्ट आप tripura10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं।

त्रिपुरा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च को संपन्न हुई थीं। परीक्षा में पहला पेपर भाषा का था, इनमें बंगाली, अंग्रेजी, लुशई, हिन्दी, कोकबोरोक, अरबिक, संस्कृत पाली मिजो शामिल थीं। 28 मार्च को गणित की परीक्षा के साथ ये परीक्षाएं समाप्त हुई थीं। अंतिम दिन से छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

- 10.jagranjosh.com साइट पर जाएं।

- पेज पर दिख रही सभी जानकारियां भरें।

-TBSE 10वीं का रिजल्ट चेक करें।

- परिणाम के सॉफ्ट कॉपी के रूप में सेव करें या फिर प्रिंट आउट निकालें।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk