LUCKNOW :जानकीपुरम इलाके में एक ट्रक ड्राइवर ने सफेद बोलेरो सवार आधा दर्जन लोगों पर 54 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को गाड़ी का नंबर दिया। पुलिस ने जब नंबर की डिटेल निकलवाई तो बोलेरो एआरटीओ की निकली। जिसके बाद पुलिस ने इसे मामूली विवाद बताते हुए एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। पुलिस के रवैये से लोग आक्रोशित हो उठे और थाने में जमकर हंगामा किया। अब पुलिस जांच की बात कह रही है।

 

एआरटीओ ने आरोपों को नकारा

रामनगर बाराबंकी निवासी राजनारायण जानकीपुरम के सरस्वतीपुरम निवासी गिरजा शंकर त्रिपाठी का ट्रक चलाता है। राजनारायण के मुताबिक, गुरुवार तड़के मौरंग सप्लाई देने के बाद ट्रक को भिठौली क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे खड़ी कर वह सो गया। आरोप है कि सुबह करीब 7.30 बजे सफेद बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और उसकी पिटाई कर जेब में रखे 54,800 रुपये लूट लिये। इसके बाद वे सभी धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर जानकीपुरम पीके झा ने बताया कि पीडि़त ड्राइवर द्वारा बताए गए बोलेरो नंबर के आधार पर पता चला कि बोलेरो एआरटीओ बीके अस्थाना की है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह सुबह गश्त पर थे तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ड्राइवर को सोता देख उन्होंने उसे फटकार लगाई थी। उन्होंने लूट की घटना से इंकार किया।