-मलिहाबाद की तरौना पुलिया के करीब हादसा, पांच घायल

- वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहा था पत्रकार का परिवार

LUCKNOW: मलिहाबाद के रहीमाबाद स्थित तरौना पुलिया के करीब गुरुवार तड़के तेजरफ्तार ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने इनोवा में फंसे पत्रकार संजय शुक्ला समेत सात घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टर्स ने पत्रकार की बेटी व उनके साढू को डेड डिक्लेयर कर दिया। बताया जाता है कि पत्रकार संजय शुक्ला व उनका परिवार वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस लौट रहा था।

दर्शन कर लौट रहे थे

चौक के लाजपतनगर में रहने वाले पत्रकार संजय कुछ दिनों पहले पीजीआई एरिया स्थित एल्डिको कॉलोनी निवासी साढ़ू राकेश तिवारी और परिवार के साथ इनोवा (यूपी32ईपी/1695)से वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। इनोवा पर संजय के अलावा उनकी पत्‍‌नी रश्मि, बेटी प्रिया, शाश्वती (9), साढ़ू राकेश तिवारी (45), उनकी पत्‍‌नी शिवानी, बेटा मानव व ड्राइवर सवार थे। वापस लौटते वक्त गुरुवार तड़के करीब तीन बजे ये दर्दनाक हादसा हुआ।

और गूंज उठी चीखें

टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा के अगले व बाएं हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इलाका घायलों की चीख-पुकार से गूंज उठा। हादसा देख ठिठके राहगीरों ने इनोवा में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश की, पर वे नाकाम रहे। आखिरकार राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी रणजीत कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन सभी को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

मलिहाबाद निवासी नरेश कुमार उत्तम ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल से भागने के बाद ड्राइवर कुछ दूर ढाबे पर रुका था। लेकिन, उसके बाद वह वहां से भी भाग निकला। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।