- कानपुर से लखनऊ जा रहा था बाइक सवार युवक

- लखनऊ का रहने वाला है मृतक, ड्राइ¨वग लाइसेंस से हुई पहचान

UNNAO:

लखनऊ कानपुर राजमार्ग शहर कोतवाली क्षेत्र में नवीनमंडी और रायबरेली रेलवे क्रा¨सग के बीच शुक्रवार को प्रात: लगभग म् बजे कानपुर से लखनऊ की और जा रही बाइक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार उछल कर दूसरी पटरी पर जा गिरा। उसे एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की जेब में मिले ड्राइ¨वग लाइसेंस से पहचान कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

लखनऊ के खुर्ररम नगर निवासी महंत सिंह का पुत्र प्रवीन सिंह ख्ब् वर्ष शुक्रवार को प्रात: बाइक से कानपुर से लखनऊ अपने घर जा रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र में रायबरेली रेलवे क्रा¨सग और नवीनमंडी के मध्य पीछे से कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे प्रवीन उछल कर दूसरी पटरी में जाकर गिरा। इसी बीच लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने प्रवीन को रौंद दिया। ट्रक का पहिया मृतक के सिर से निकल गया। इससे हेलमेट भी उसके सिर में धंस गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड अमर सिंह से घायल को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की तलाशी लेने पर उासकी जेब में ड्राइ¨वग लाइसेंस मिला, जिससे मृतक का नाम पता मालूम कर पुलिस ने उसके घर वालों को हादसे की सूचना दी। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि वह निजी काम से कानपुर गया था, जहां से वापस लौट रहा था।