गंभीरता से ले राष्ट्रपति चुनाव

बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रम्प से कहा कि वो राष्ट्रपति चुनाव को गंभीरता के साथ ले और इसको मनोरंजन का विषय ना बनाए। यह अमेरिका के राष्ट्रपति के पद के लिए प्रतिस्पर्धा है और ये पद बड़ा ही महत्वपूर्ण है। ओबामा ने यह भी कहा कि ट्रम्प ने प्रचार के दौरान कई विवादास्पद बयान दिए है जिसकी जांच होने की जरूरत होती है। ये जांच होना इसलिए जरूरी है क्योंकि उनके यह बयान काफी भड़काऊ और उकसाने वाले रहें हैं। ट्रम्प ने मुसलमानों को अमेरिका में आने से रोकने लेकर मैक्सिको के प्रवासियों को बाहर रखने के लिए दीवार का निर्माण करने और प्रवासियों से नौकरियां छीन कर अमेरिकी लोगों को वापस देने तक कई विवादित भाषण और विवादित प्रस्ताव दिए हैं जिसके लिए काफी विरोध प्रदशर्न भी हुए।

नवंबर में चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर चल रहीं हैं। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के ही नाम होगा। इसके साथ ही यह भी अनुमान है कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी मिलनी भी लगभग तय है। ओबामा ने टिप्पणी देते हुए कहा कि  हम एक गंभीर दौर से गुजर रहे हैं और सभी उम्मीदवारों खासकर ट्रम्प को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ओबामा ने ये टिप्पणी पिछले हफ्ते ट्रम्प की उम्मीदवारी लगभग लगभग तय होने के बाद से दी हैं।

International News inextlive from World News Desk