ट्रंप के बेटे ने मंदिर में की थी आरती
डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत में उनके परिवार का काफी योगदान है। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने अमेरिका के एक हिंदू मंदिर में पिता की जीत की दुआ मांगी थी। अभी हाल ही में 32 साल के एरिक ओरलैंडो में स्थित एक मंदिर में आरती करने आए थे। बताते हैं कि एरिक घर से कोट-पैंट पहनकर आए थे। लेकिन जब मंदिर में आरती करने का वक्त आया, तो उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी। एरिक के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

ट्रंप के बेटा-बहू मंदिर में मांगने गए थे जीत की दुआ
बेटी ने मनाई थी दिवाली
बेटे के अलावा डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी इस साल अमेरिका में रह रहे भारतीयों के साथ दिवाली सेलीब्रेट की थी। ऐसे में ट्रंप सहित उनका पूरा परिवार हिंदुओ को लेकर काफी सीरियस हो गया है।

डोनाल्ड ट्रंप है हिंदुओं के समर्थक
अमेरिकी चुनाव में डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं के हित को लेकर कई बातें कहीं थीं। ऐसे में हिंदुओं का ट्रंप के समर्थन में आना लाजिमी था। इसके बाद ट्रंप के बेटे-बहू जब मंदिर में आरती करने आए, तो उनका हिंदू धर्म के प्रति सम्मान साफ-साफ देखा जा सकता था। अमेरिकी चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार ने इंडो-अमेरिकन वोट बैंक पर जोर दिया।

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk