गठिया में भी लाभकारी

एल्यूमिनियम फॉयल पेपर का इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यह एक पेनकिलर भी है। शायद नहीं लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। हाल ही में इस फॉयल पेपर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।  इस फॉयल में बड़े स्तर पर चिकित्सकीय गुण होते हैं। ऐसे में अब आप शरीर में कहीं भी पेन होने पर दवा की जगह इसका प्रयोग कर सकते हैं। जी हां एल्यूमिनियम फॉयल के इस्तेमाल से शरीर के किसी भी अंग में होने वाले भयानक दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे गर्दन, पीठ, कंधे, घुटने यानी की किसी भी बॉडी पार्ट के दर्द में प्रयोग किया जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि यह गठिया जैसी भयानक बीमारी में भी लाभकारी होता है।

ऐसे करें इसका प्रयोग

इसको पेन किलर के रूप में प्रयोग करने का तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए बस एक गरम पट्टी की जरूरत होगी। सबसे पहले दर्द वाले स्थान पर एल्यूमिनियम फॉयल पेपर को लपेटे। इससे स्िकन से काफी चिपका कर रखें कि जिससे सलवटे न पड़े और उसमें हवा भी न जाए। इसके बाद गर्म पट्टी को उस एल्यूमिनियम फॉयल पेपर के ऊपर से बांध लें। हालांकि इसे करीब 10 से 12 घंटे तक बांधना होगा। इसके बाद आपके शरीर से दर्द बिना किसी डॉक्टर या दवा के पूरी तरह से गायब हो जाएगा। इसके पीछे माना जाता है कि एल्यूमिनियम फॉयल एंटी – इंफ्लेमेंटरी गुण से भरपूर है जिसकी वजह से इससे दर्द दूर हो जाता है।

Health News inextlive from Health Desk

inextlive from News Desk