छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव में इस बार दो कैंडीडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों प्रत्याशियों को रविवार की सुबह टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी रंजीत सिंह ने चुनाव चिह्न व वोटर लिस्ट सौंप दिया। चुनाव पदाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह को तराजू छाप व दूसरे प्रत्याशी दलवीर सिंह को शेर छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। दोनों प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट भी सौंप दी गई है। वोटर लिस्ट में कुछ सुधार करना हो तो प्रत्याशी कार्यालय में आकर करवा सकते हैं। चुनाव चिह्न लेने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में प्रचार करना रविवार से शुय कर दिया। मोबाइल से एसएमएस व वाट्सएप पर प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न का प्रचार कर रहे हैं, ताकि 2 जुलाई को होने वाले मतदान में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मत हासिल हो सके।

लगा रहे हैं जोर

दो जुलाई को होने वाली वोटिंग और काउंटिग में अपनी जीत हासिल करने के लिए पूर्व प्रधान जसवीर गुट व सीजीपीसी के पदाधिकारी जसवंत सिंह भोमा गुट अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। जसवीर गुट से उनके भाई दलवीर सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी हैं, जबकि जसवंत सिंह भोमा गुट के कुलवीर सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। दोनों ही गुटों की समाज में अपनी पकड़ है। छह दिन के समय दोनों प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने के लिए चुनाव पदाधिकारी ने दिया है।