जबदरदस्त फीचर्स

हाल ही में ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा खुलासा किया है। उसका ट्यूरिंग फोन कंडेजा स्मार्टफोन जबदरदस्त फीचर्स से लैस होगा। उसके ट्यूरिंग फोन कंडेजा स्मार्टफोन में 5.8 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले होगी। जिसमें 1440x2560 पिक्सल रेजोलूशन होगा। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम दी जा रही है। इसके अलावा 1 टीबी यानी कि 1000 जीबी मेमोरी होगी।

1000gb मेमोरी,12gb ram,60mp कैमरा वाला स्‍मार्टफोन

500 जीबी तक

इसमें 500 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। ट्यूरिंग फोन कंडेजा के कैमरे काफी अच्छे हैं। फ्रंट और रियर कैमरा दोनों ही जबदरदस्त हैं। इसका रियर कैमरा 60 मेगा पिक्सल का है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा वोर्डफ़िश ओएस (एआई) आइमैक्स 6K रिकॉर्डिंग की सुविधा के 20 मेगा पिक्सल है। इसकी खासियत यह है कि इसमें यूजर एक दो नहीं बल्कि 4 सिम कार्ड डाल सकते हैं।

1000gb मेमोरी,12gb ram,60mp कैमरा वाला स्‍मार्टफोन

वॉइस ऑन टेक्नोलॉजी

जिससे साफ है कि यूजर अपनी सुविधा के मुताबिक एक साथ कई कंपनियों के सिम को भी यूज कर सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में बैटरी काफी पावरफुल दी गई है। इसमें 100Wh की बैटरी दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन को ऑन ऑफ करने के लिए वॉइस ऑन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। जिससे यूजर इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए कमांड के रूप में अपनी वाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब जियो के मोबाइल नंबर 6 से होंगे शुरू!

WhatsApp ने शुरू किया टू-स्टेप वेरीफिकेशन, क्लिक करके जानें कैसे काम करेगा यह नया सिक्योरिटी फीचर

WhatsApp का यह फीचर ट्राई किया क्या? अभी नया जुड़ा है

Technology News inextlive from Technology News Desk