बार बार मांगने पर भी नहीं मिलेगी माफी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक जंगी विमान को तुर्की द्वारा मार गिराये जाने को कभी नहीं भुलने का इरादा जता दिया है। इस घटना को लेकर उन्होंने अंकारा के नेतृत्व को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि तुर्की को बार बार मांगने पर भी माफी नहीं दी जा सकती। राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ये तक कहा कि जो तुकीं ने किया उसे अल्लाह देख रहा है और वो भी उनके कर्म का हिसाब मांगेगा। पुतिन ने गुरुवार को अपने वार्षिक राष्ट्रीय संबोधन में सांसदों से कहा कि वे तुर्की द्वारा की गयी तंकवादियों की इस मदद को नहीं भूलेंगे। उनके हिसाब से ये एक छल और सबसे घटिया हरकत है और हमेशा रहेगी। उनके पायलटों को मारने की सजा तुर्की को भुगतनी होगी।

नवंबर में गिराया था रूसी विमान

तुर्की ने सीरिया की सीमा से सटे क्षेत्र में बीते 24 नवंबर को रूसी जंगी विमान एसयू 24 को मार गिराया था इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया और जुबानी जंग भी शुरू हो गयी थी। रूस ने तुर्की नेता आर तैय्यप एरडोगन पर इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के साथ तेल व्यापार से लाभ कमाने का भ्ज्ञी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पमा है कि तुर्की में कौन अपनी जेब भरता है और आतंकवादियों को सीरिया में चुराये गये तेल से पैसा बनाने देता है।

आतंकियों से हुई कमाई से आते हैं किराये के सैनिक

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यह भी पक्का है कि इसी चोरी के तेल के पैसे से लुटेरे किराये के सैनिकों की भर्ती करते हैं, हथियार खरीदते हैं और रूसी नागरिकों, फ्रांस, लेबनान, माली और अन्य देशों के नागरिकों के खिलाफ अमानवीय आतंकवादी हरकतें करते हैं।

अंकारा पर लगेंगे प्रतिबंध

रूस ने अंकारा पर प्रतिबंधों की भी घोषणा की है, उसने तुर्की के खाद्य पदार्थों के आयात पर रोक लगा दी है और उस देश से आने वालों के लिए वीजा पुन: शुरू कर दिया है। पुतिन ने कहा कि तुर्की को अपने कृत्यों को लेकर अफसोस का अहसास जरूर कराया जाएगा, और ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk