काले रंग की कारों का आयात रोका

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति गुरबंगुली ने 2015 में काले रंग की कारों के आयात को रोक दिया था। हालांकि, अब उन्होंने राजधानी अश्गाबात में यह प्रतिबंध अब और रंग की गाडिय़ों के लिए भी लगा दिया है। बताया गया कि साल की शुरुआत में अश्गाबात के लोग जब सुबह उठे तो जिनके पास सफेद को छोड़कर दूसरे रंगों की कारें थीं, वह गायब थीं। पता चला कि अधिकारी उनकी कार उठाकर ले गए। बाद में उन्हें इस शर्त पर कार वापस मिली कि वह अपनी कारों को सफेद रंग में रंगा देंगे।

जिस रंग की कार प्रेसीडेंट को पसंद वही चलेंगी बाकी सब जब्‍त,दुनिया में अजीबोगरीब फैसले

यहां 8 जून को हंसना और नाचना है मना, जानें नार्थ कोरिया के अजीबोगरीब कानून

दूसरी रंग की सभी कारें जब्त

राजधानी में पुलिस वहां मौजूद सफेद कारों को छोड़कर दूसरी कारों की कुर्की कर रही है। इससे पहले अधिकारियों ने फैसला लिया था कि साल 2018 से वहां काले रंग की सभी कारें कुर्क होंगी। हालांकि कोई लिखित आदेश न मिलने के बावजूद पुलिस दूसरे रंग की कारों की भी कुर्की कर रही हैं। इस फैसले को देखते हुए शहर में कारों को रंगने के बिजनेस में उछाल आ गया और करीब 64 हजार रुपये (एक हजार डॉलर) तक मांगा जाने लगा। पहले कारों की रंगाई करीब 32 हजार रुपये (500 डॉलर) में होती थी।

जिस रंग की कार प्रेसीडेंट को पसंद वही चलेंगी बाकी सब जब्‍त,दुनिया में अजीबोगरीब फैसले

चीन में जो बातें आप नहीं कह सकते!

मलेशिया में पीले कपड़ों पर प्रतिबंध

दुनिया के अजीबोगरीब प्रतिबंध में 2016 में गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने देश में बढ़ रहे प्रदर्शन को देख पीले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया था। यहां पीले कपड़े पहनकर मलेशिया में लोग प्रेसीडेंट नजीब रजाक के प्रतिबंध की मांग कर रहे थे।

जिस रंग की कार प्रेसीडेंट को पसंद वही चलेंगी बाकी सब जब्‍त,दुनिया में अजीबोगरीब फैसले

यहां क्राइम है बीवी का बर्थडे भूलना, मूंछों वाले किस नहीं कर सकते, 10 अजब-गजब कानून

यहां जॉगिंग पर लगा दी थी रोक

बुरुंडी के प्रेसीडेंट पियर कुरुनजीजा ने 2014 में जॉगिंग को विध्वंस से जोड़ते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया था।

जिस रंग की कार प्रेसीडेंट को पसंद वही चलेंगी बाकी सब जब्‍त,दुनिया में अजीबोगरीब फैसले

कहीं नोट तो कहीं आसमान से गिरी जलती लाशें, अब आस्ट्रेलिया में हुई चमगादडो़ की बारिश

मनमाने हेयरकट पर जुर्माना

2010 में रोमानिया में स्पाइक, पोनीटेल आदि जैसी पश्चिमी हेयरकट पर प्रतिबंध लगा। इसके लिए लोगों को निर्धारित हेयरस्टाइल की तस्वीरें भी भेजी गईं। नियम उल्लंघन पर जेल या जुर्माने का प्रावधान।

जिस रंग की कार प्रेसीडेंट को पसंद वही चलेंगी बाकी सब जब्‍त,दुनिया में अजीबोगरीब फैसले

बहुत जोर की लगी हो, तब भी इन 10 टॉयलेट्स में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप

International News inextlive from World News Desk