दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

शादी नहीं हुई:

अभिनेता तुषार कपूर की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने एक पिता की जिम्मेदारी संभाल ली है। हाल ही में उनके बेटे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

सरोगेट तकनीकि:

तुषार कपूर ने अपने इस बेटे को इन व्रिटो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक के तहत जन्म दिया है। इस तकनीक को सरोगेट तकनीकि के नाम से भी जाना जाता है।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

बच्चे का नाम लक्ष्य:
अभिनेता के बच्चे का जन्म मुंबई के जसलोक अस्पताल में डॉ, फिरूजा पारिख की देखरेख में हुआ है। इस बच्चे का नाम लक्ष्य रखा गया है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

लकी फील कर रहे:
सरोगेट के जरिए पिता बने 39 साल के अभिनेता तुषार कपूर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि पिता बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। यह उनकी बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

एकता ने की मदद:

तुषार के इस कदम में उनकी बहन एकता कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा उनके माता-पिता जीतेंद्र और शोभा कपूर उनके इस फ़ैसले से व पोते से  बेहद ख़ुश हैं।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

दुनिया के पहले पिता:
आईवीएफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगभग दुनिया में काफी तेजी से हो रहा है, लेकिन शादी से पहले सरोगेट पिता बनने वालो में तुषार कपूर पहले शख्स हैं। उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

सिंगल पैरेंटिंग वैलिड:

आईवीएफ टेक्नोलॉजी को लेकर हाल ही में ब्रिटिश लॉ में एक बडा़ आदेश हुआ। जिससे इसी साल मई से सिंगल पैरेंटिग वैलिड हो चुका है। यह आदेश एक गे काइली केसन के मामले में फैमिली कोर्ट ने दिया।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

गे काइली केसन:

27 साल के गे काइली केसन ने अकेले बेबी की पैरेंटिंग का फैसला किया था, लेकिन इसकी परमीशन मिलने में में काफी परेशानी आई। इस सरोगेट बेबी के लिए उसने अपनी मां की मदद ली थी।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

रोनाल्डो का नाम भी:
आईवीएफ के तहत सिंगल पिता बनने में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम भी शामिल है। इन्होंने भी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद आईवीएफ के तहत बेबी के पिता बने।

दुनिया के फर्स्‍ट सिंगल पैरंट बने तुषार,जानें ivf से जुड़ी 10 बातें...

सरोगेट स्टार पिता:
बॉलीवुड में कई स्टार आईवीएफ टेक्नोलॉजी के तहत बेबी पाल रहे हैं। आमिर, शाहरुख, सोहेल, शिरीष कुंदा आदि हैं, लेकिन इन्होंने मैरिड कपल के रूप में सरोगेट बेबी पैदा किए हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk