LUCKNOW: यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के साथ-साथ नौ डिप्टी एसपी का ट्रांसफर हुए है। जिसमें कई को पदोउन्नति मिली है तो कुछ उसी विभाग में तैनाती की भी सौगात मिली है। मानवाधिकारी में एडीजी रही सुतापा सान्याल डीजी हो गई तो पुलिस मुख्यालय में अटैच डिप्टी एसपी समीर सौरभ को बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नए जिम्मेदारी सौंपी गई अफसरों को

आईपीएस प्रवीण सिंह डीजी सीबीसीआईडी बनाए गए। वहीं सुर्य कुमार शुक्ला डीजी अभियोजन, राम नारायण सिंह डीजी भ्रष्टाचार निवारण बनाए गए। सुबेश कुमार सिंह डीडी आर्थिक अपराध, आलोक प्रसाद डीजी फायर सर्विस औ्र जीपी शर्मा एडीजी पॉवर कारपोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र कुमार एडीजी प्रशिक्षण, जीएल मीणा एडीजी फायर सर्विस, चंद्र प्रकाश एडीजी विशेष जांच और तनुजा श्रीवास्तव को एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल का चार्ज दिया गया है।

डिप्टी एसपी हुए फेरबदल

गाजियाबाद माडर्न पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर को अभिसूचना आगरा, पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड से तेज स्वरूप सिंह को एसपी क्राइम मेरठ, आगरा एसपी क्राइम प्रेम चंद्र को अलीगढ़ 45वीं वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक का चार्ज सौंपा गया है। उनके स्थान में तैनात आनंद कुमार को एसपी क्राइम आगरा बनाया गया है। मुरादाबाद पुलिस अकादमी से देवेन्द्र भूषण को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। किरन यादव को 41वीं वाहिनी पीएसी से मार्डन पुलिस कंट्रोल गाजियाबाद और महात्मा प्रसाद को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से इटावा का एसपी क्राइम बनाया गया है। राजीव मल्होत्रा को एसपी बरेली से 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में उप सेनानायक बनाया गया है।