- लोक संवाद में सीएम नीतीश कुमार करेंगे योजना का श्रीगणेश

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ख्0 फरवरी को लोक संवाद के दौरान ख्08 कॉलेजों में फ्री वाई फाई योजना का श्रीगणेश करेंगे। सात निश्चय के तहत बिहार के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग को दी गई है। फिलहाल ख्08 कॉलेजों में वाइ फाइ के लिए जरूरी आधारभूत संरचना विकसित हो चुकी है।

हर कॉलेज में ख्भ् एक्सेस प्वॉइंट

करीब सौ कॉलेजों में फरवरी अंत तक वाइ फाइ सेवा शुरू करने का प्रयास जारी है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव राहुल सिंह ने बताया कि कॉलेजों को दिए जा रहे एक्सेस प्वॉइंट से प्रति प्वॉइंट कम से कम ढाई सौ स्मार्ट फोन एक बार में जुड़ सकेंगे। प्रत्येक कॉलेज को कम से कम ख्भ् एक्सेस प्वाइंट देने की योजना है। इससे एक बार में भ् से 7 हजार और यूनिवर्सिटीज में करीब क्0 हजार छात्र स्मार्ट फोन या लैपटॉप को फ्री वाइ फाइ से जोड़ सकेंगे।

क्ख् यूनिवर्सिटीज में फ्री वाई फाई

- फ्08 कॉलेज और क्ख् यूनिवर्सिटीज मुफ्त वाइ फाइ से होंगे कनेक्ट

- अगले भ् साल में नवनिर्मित कॉलेजों में भी शुरू होगी सेवा

- हर कॉलेज में दिए जाएंगे कम से कम ख्भ् एक्सेस प्वॉइंट

- एक एक्सेस प्वॉइंट से जुड़ सकेंगे ढाई सौ फोन और लैपटॉप

- मगध यूनिवर्सिटी में सौ और चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में 7भ् एक्सेस प्वॉइंट