रिप्लाई करने पर मिली सुविधा
ट्विटर एक बहुचर्चित और आवश्यक साइट है। साइट अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट लाती रहती है। इसी के तहत उसने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में ट्विटर यूजर्स को रिप्लाई करने लगने वाली 140 अक्षरों की सीमा को हटा दिया गया है। इस अपडेट का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा, जो एक से ज्यादा यूजर्स को एक समय में उनका नाम लिखकर रिप्लाई करना चाहते हैं। इस अपडेट के बाद अब जब भी यूजर्स किसी को रिप्लाई करेंगे, तो उन्हें ट्वीट के ऊपर नाम दिखाई देगा न ट्वीट की शुरुआत में। ये जानकारी खुद ट्वीटर ने ट्वीट करके दी है।
शाहरुख ने अपने घर मन्नत में देखा भूत, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल


इसी से जुड़े और अपडेट भी हो चुके हैं
इससे पहले भी कंपनी एक अपडेट जारी कर चुकी है। जिसमें मीडिया अटैचमेंट्स जैसे फोटोग्राफ्स, ट्विटर हैंडल्स आदि को 140 अक्षरों की लिमिट से अलग कर दिया था। हालांकि ऐसा भी है कि किसी न्यूज के लिंक या फिर दूसरे लिंक्स को 140 कैरेक्टर में ही गिना जाएगा। ट्विटर द्वारा ट्वीट के अक्षरों की लिमिट इसलिए बनाई गई थी, जिससे ट्वीट एक सिंगल टेक्स मैसेज में फिट हो जाएं।
कोहली को ट्रंप कहने पर भड़के अमिताभ, कर डाला ये ट्वीट

घटती लोकप्रियता के चलते हुए बदलाव
दरसल कुछ समय पहले ट्विटर की लोकप्रियता घटने के आंकड़े सामने आए थे। साल 2014 की चौथी तिमाही से 2016 की चौथी तिमाही के बीच के ये आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में ट्विटर से सिर्फ 3.1 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं। जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक नए यूजर्स (50 करोड़) व्हाट्सएप से जुड़े, वहीं दूसरे व तीसरे नंबर पर मेसेंजर पर 50 करोड़ नए यूजर्स और फेसबुक पर 46.7 करोड़ नए यूजर्स आए हैं। चौंकाने वाली बात ये रही कि सबसे नीचे छठे स्थान पर ट्विटर है। यह आंकड़े इन कंपनियों के लिए जारी रिपोर्ट के विश्लेषण से प्राप्त हुए हैं।
जब दिग्विजय सिंह ने twitter पर खुद को बता दिया राम भक्त

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk